जानिए कौन सी हैं सप्त पुरियाँ
जानिए कौन सी हैं सप्त पुरियाँ
सनातन धर्म में सात का बड़ा ही महत्व है । इसी परिप्रेक्ष्य में सात पुरियाँ या सात नगर उल्लेखनीय हैं । इन सात नगरों का बड़ा ही धार्मिक महत्त्व है।माना जाता है कि इन सात नगरों या पुरियों के दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। अत: प्रत्येक सनातनी को अपने जीवन में देशाटन करते हुए इन नगरों का कम से कम एक बार दर्शन अवश्य करना चाहिए। इन सात पुरियों के नाम इस प्रकार हैं:-
1. अयोध्या
2. मथुरा
3. माया अर्थात हरिद्वार ( प्राचीन ग्रंथों में हरिद्वार का नाम मायापुरी नाम से विख्यात था।)
4. काशी
5. कांची
6.अवंतिकापुरी
7. द्वारिकापुरी
इन सातों पुरियों का उल्लेख और महत्त्व अनेक धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है । गरुण पुराण में इस से संबद्ध एक श्लोक मिलता है जिसमें इन पुरियों का दर्शन मोक्षप्रद कहा गया है।
अयोध्या मथुरा माया काशी कांञ्ची अवंतिका।
Comments
Post a Comment